सत्यखबर, सफीदों : उपमंडल के गांव लुदाना में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार लुदाना गांव के युवक सुनील कुमार (32) ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता विजय कुमार ने सुनील की पत्नी सीमा, ससुर जगदीश व साले विक्रम पर उसके बेटे को पिछले 3 साल से प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। ससुराल पक्ष से परेशान होकर उसके बेटे ने आत्महत्या की है। मृत्तक के शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
Aluminium scrap chemical analysis Aluminium recovery processes Recycling yard management
buy generic lasuna over the counter – buy generic diarex over the counter himcolin without prescription