Haryana
युवाओं का भविष्य खराब कर रहा नशा – नरेश बंसल
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – राईस मिलर्स एसोसिएशन तरावड़ी के अध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि नशे की लत युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। हमारे देश का युवा वर्ग नशे में संलिप्त होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, जिन्हें समय रहते रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नशे की लत मौत […]
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – राईस मिलर्स एसोसिएशन तरावड़ी के अध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि नशे की लत युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। हमारे देश का युवा वर्ग नशे में संलिप्त होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, जिन्हें समय रहते रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नशे की लत मौत को खत हैं, मतलब नशा करना मौत को बुलावा देने के समान हैं। राईस मिलर्स एसोसिएशन तरावड़ी के अध्यक्ष नरेश बंसल अपने राईस मिल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान नरेश बसंल ने कहा कि नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनता जा रहा है।
जबकि युवा वर्ग देश की रीढ़ हैं, लेकिन अधिकतर युवा वर्ग नशे की चपेट में फंसता जा रहा है। नशे में संलिप्त युवाओं को रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को चाहिए कि वह नशे के खिलाफ अभियान चलाएं, ताकि अधिक से अधिक युवा वर्ग नशे के खिलाफ जागरूक हो सके। आज के समय में युवा वर्ग के हाथ में देश की कमान हैं। युवा वर्ग देश को सही दिशा पर ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन उन्हें जागरूक होने की जरूरत हैं। युवा वर्ग न तो नशा करें और दूसरों को भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाएं।