तरावड़ी, (रोहित लामसर)। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की बैठक का आयोजन गांव शामगढ़ में किया गया। बैठक की अध्यक्षता बबलू सैनी ने की। बैठक में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के करनाल लोकसभा अध्यक्ष एवं युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। युवाओं एवं ग्रामीणों ने पंकज चौधरी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। बैठक के दौरान संबोधित करते हुए युवा नेता एवं लोकसभा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी में ही युवाओं के हित सुरक्षित हैं। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की नीतियोंं में ही आम जनता का विश्वास हैं। आने वाले समय में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की संरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपने हितों की रक्षा को देखते हुए लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी में अपनी आस्था जता रहे हैं। युवा नेता पंकज चौधरी ने 23 सितम्बर रविवार को गांव शामगढ़ व दादुपुर में आयोजित होने वाले रोड शो का भी न्यौता भी दिया। पंकज चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी एक परिवार एक रोजगार का नारा देकर चल रही हैं। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की सरकार आने पर हर एक परिवार में एक रोजगार दिया जाऐगा। इस अवसर पर युवा नेता पंकज चौधरी के साथ बबलू सैणी, रितिक सैनी, महिंद्र सिंह पड़वाला, शेर सिंह, राजेंद्र राणा, बृजपाल राणा समेत कई लोग मौजूद रहे।
Metal reutilization facility Ferrous material material handling Iron disposal
Ferrous material collection logistics, Iron waste reclaiming services, Scrap metal supply chain management
Scrap aluminium reuse strategies Scrap aluminium reverse logistics Resource conservation in metal scrap industry