Haryana
युवाओं ने धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, बांटे लड्डू
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)। भाजपा कार्यकर्ताओं व युवाओं द्वारा धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी। सोमवार को क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व युवाओं द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीकृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित करके तथा लड्डू बांटकर कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास व जोश के साथ मनाई है। इस अवसर […]
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)। भाजपा कार्यकर्ताओं व युवाओं द्वारा धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी। सोमवार को क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व युवाओं द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीकृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित करके तथा लड्डू बांटकर कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास व जोश के साथ मनाई है। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल महामंत्री सोहन पहलवान ने कहा कि प्रत्येक युवा को कृष्ण भगवान की तरह दूरदर्शी सोच रखनी चाहिए तथा उनके जीवन, त्याग, समर्पण व परोपकार से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिस प्रकार वे गायों व पेड़-पौधों से लगाव रखते थे, उसी प्रकार हमें भी प्रकृति को हरा-भरा रखना चाहिए व बड़े-बुजुर्गों का मान-सम्मान व सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज हम अपनी संस्कृति व संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। इसलिए सभी को मिल-जुलकर प्रत्येक त्यौहार को मनाना चाहिए। इस अवसर पर युवाओं ने लड्डू बांट सभी के साथ मिलकर कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाया तथा पौधारोपण कर प्रत्येक पर्व पर एक पौधा लगाने की शपथ ली। इस मौके पर शेरसिंह, वीरेंद्र सिंह, आकाश सांगवान, संदीप जड़वा सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता व युवा उपस्थित रहे।