सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव हमीरगढ़ में युवा जन जागृति संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव में मास्क की कमी को देखते हुए मास्क बनाना शुरू कर दिया है। संगठन प्रमुख सुमित हमीरगढ़ स्वयं भी मास्क बनाने में लगे हुए हैं। सुमित ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए शुरुआत से ही मार्केट में मास्क की कमी रही है और मास्क की कीमतों में वृद्धि के कारण जरूरतमंद ग्रामीण इन्हें खरीदने शहर नहीं जा सकते। इसलिए इस भयंकर महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए घर घर जाकर हाथों को सैनिटाइज करवा निश्शुल्क वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस भयंकर महामारी से बचने के लिए हमें सावधान रहते हुए हाथों को बार बार धोना है व यदि बहुत जरूरी हो तब घर से बाहर निकलते हुए मास्क का प्रयोग करना है। उन्होंने कहा कि हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि राष्ट्रीय एकता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर दिया जलाएं, क्योंकि यह हमें मानसिक मजबूती प्रदान करता है। इस मौके पर सुनील, रफीक, अक्षय, शुभम,अजय, अमन, अंकित, जितेंद्र, रोहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advanced aluminium scrap reclamation Aluminium scrap sampling Metal waste repurposing