तरावड़ी, (रोहित लामसर)
भाजपा के युवा कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक का आयोजन तरावड़ी अनाज मंडी में किया गया। बैठक में भाजपा के युवा नेता दिगविजय झंझाड़ी ने संबोधित किया। इस दौरान श्रम विभाग व श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले राजकीय श्रमिक दिवस समारोह को लेकर चर्चा की गई। युवा नेता दिगविजय झंझाड़ी ने सभी लोगों को सैक्टर-12 करनाल के हुड्डा ग्राऊंड में 17 सितम्बर सोमवार को आयोजित होने वाले राजकीय श्रमिक दिवस समारोह का न्यौता दिया। युवा नेता दिगविजय झंझाड़ी ने बताया कि समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार विभाग के मंत्री नायब सिंह सैणी करेंगे। झंझाड़ी ने बताया कि राजकीय श्रमिक दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा। जिसमें शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, स्वास्थय मंत्री अनिल विज, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी निकाय मंत्री कविता जैन, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आर्पूति मंत्री कर्णदेव कांबोज समेत जिले के सभी विधायक विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में इंद्रजीत राणा, सतवीर भैणी खुर्द, नरेश भट्टी, वेदपाल, अशोक व संजय समेत कई युवा नेता मौजूद रहे।
Market trends in aluminum scrap recycling Aluminium scrap sorting techniques Scrap metal market trends
Global metal commodity trade Ferrous metal drop-off services Iron scrap recycling
Ferrous material recycling awareness, Iron scrap reclaimer, Scrap metal reclamation and reutilization