सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – मैडिकल एसोसिएशन तरावड़ी के अध्यक्ष डा. प्रवीण गुप्ता ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे जैसी गिरफ्त से बचाने की जरूरत है। युवा वर्ग नशे की इतना ज्यादा संलिप्त हो गया है कि वह अपने साथ-साथ देश के भविष्य को भी अंधकार की तरफ ले जा रहा है। मैडिकल एसोसिएशन तरावड़ी के अध्यक्ष डा. प्रवीण गुप्ता मैडिकल स्टोर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है।
यदि समय रहते नशे पर रोक नही लगाई गई तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। डा. प्रवीण गुप्ता ने कहा कि नशे की लत मौत को खत है। मतलब नशा करना मौत को बुलावा देने के समान है। नशे से हमारे शरीर में बीमारियां फैलती है। गुप्ता ने कहा कि हमें समय रहते नशे के खिलाफ जागरूक होकर लोगों को भी जागरूक करना होगा। सामाजिक संस्थाओं को चाहिए कि वह नशे के खिलाफ एक अभियान चलाएं, ताकि हर युवा नशे की गिरफ्त से बच सकें।
Aluminium recycling regulatory compliance Scrap aluminium customer relationships Metal disassembling
how to get lasuna without a prescription – order himcolin pill himcolin over the counter