तरावड़ी, (रोहित लामसर)
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की बैठक का आयोजन तरावड़ी के गांव पड़वाला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सचिव महेंद्र पड़वाला ने की। बैठक में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष एवं करनाल लोकसभा के मुख्य प्रभारी पंकज चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने लोगों को लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत करवाया। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नेता महेंद्र पड़वाला ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का आहवान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग देश की रीढ़ हैं। युवाओं को राजनीति में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए। आने वाला समय युवाओं का हैं। इसके बाद पंकज चौधरी ने सगगा, नड़ाना, सौंकड़ा, अंजनथली समेत कई गांवों का दौरा किया। जगह-जगह पर युवा नेता पंकज चौधरी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक के दौरान युवा नेता पंकज चौधरी ने सांसद राजकुमार सैणी के पांच मुद्दों के बारे में प्रमुखता से लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने राजकुमार सैणी के मिशन को सफल बनाने की भी अपील की। इस अवसर पर पंकज चौधरी, महेंद्र पड़वाला, रमेश, राजकुमार, तरसीन, राजेश, अमन, रोहित सांगवान समेत कई युवा मौजूद रहे।