सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – युवा शक्ति एनजीओ की एक बैठक पटेल नगर स्थित कार्यालय में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता युवा शक्ति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन मोर ने की। बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन मोर ने कार्यकारिणी का गठन करते हुए बताया कि युवा शक्ति संस्था का राष्ट्रीय संगठन सचिव कश्मीरा हंसडैहर, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह मोर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजीत, प्रदेश प्रवक्ता लखविंदर सिंह, राष्ट्रीय सचिव दीपक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दर्शन सिंह मोर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कृष्ण, डॉ. दारा सिंह, जिला जीन्द प्रधान तारा चहल, जिला कैथल प्रधान राजेश संधू, शहरी प्रधान मनदीप श्योरान, हलका प्रधान वीरेन्द्र हंसडैहर, वरिष्ठ शहरी प्रधान वीरेन्द्र ढाकल को बनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन मोर ने कहा कि उन्हें आशा है यह नवनिर्वाचित गठित कार्यकारिणी समाज की भलाई के लिए हरदम तैयार मिलेगी और प्रशासन का सहयोग करेगी।
Metal waste repurposing facility Ferrous material recycling operation Iron recycling and recovery center
Ferrous material recycling contracts, Iron scrap utilization and trading, Metal recycling solutions
Aluminum scrap recycling services Aluminium recycling transportation optimization Metal recyclability