सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- :-
शहर में नगरपरिषद द्वारा जगह-जगह स्मारक तो बना दिये गये हैं, लेकिन राजनैतिक व शिक्षण संस्थानों द्वारा इनके चारों ओर फलैक्स और पोस्टर लगा दिये जाते हैं। जिस कारण उनकी सूरत ही बिगाड़ दी जाती है। जिससे देश पर शहीद होने वाले के मान-सम्मान को ठेस पहुंचती है। स्मारकों पर लगे फलैक्स और पोस्टरों को देखकर युवा शक्ति एनजीओ ने रोष व्यक्त किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन मोर ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा शहर में स्मारक बनाये गये हैं, लेकिन इन रख-रखाव तो दूर की बात है। इनके ऊपर लगाये पोस्टरों और फलैक्सों के प्रति भी गंभीर नहीं हैं। जिस कारण स्मारकों के चारों ओर पोस्टर और फलैक्स लगा दिये जाते हैं। इससे शहीदों के सम्मान को ठेस पहुंचती हैं
उन्होंने कहा कि स्मारकों की सूरत नहीं बिगड़े, इसके लिए एनजीओ के सदस्यों ने स्मारकों पर लगे फलैक्स और पोस्टरों को उतारा और उनके बाद उनकी होली जलाई। सदस्यों द्वारा स्मारकों की पानी से सफाई भी की गई। उन्होंने बताया कि शहीदों के स्मारकों पर लगाये जाने वाले पोस्टरों को लेकर शहरवासियों मेें भी रोष है। इसके बाद एनजीओ के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और पोस्टर और फलैक्स लगाने वालों के खिलाफ कारवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं हुआ, तो जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस अवसर पर कश्मीरा हंसडैहर, लखविंदर सिंह, तारा चहल, जोगिन्दर हंसडैहर, वीरेन्द्र, मधुर, पराग गिरधर, निर्मल मोर आदि मौजूद रहे।
Scrap copper collection Copper alloy recycling solutions Metal scrap reclaiming services
Copper cable scrap separation processes, Metal reclamation strategies, Copper scrap shipping