सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – समाज सेवा में नये आयाम स्थापित कर रहे युवा शक्ति संगठन ने कार्यकरिणी का विस्तार किया। इस मौके पर गुरुग्राम स्तिथ कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष टिंकू कुमार ने नए सदस्यों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अंजना चौधरी को प्रदेश यूथ क्लब अध्यक्ष, पवन कुमार को प्रदेश चेयरमैन, स्पोर्ट्स विंग, नरेश कटारिया को मुख्य संरक्षक, नरेश राजपूत व वसीम राजा को स्पोर्ट्स विंग की प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्त किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष व नवनियुक्त सदस्यों ने बताया कि आज देश मे यूथ को आगे आने की जरूरत है। क्योंकि यूथ ही देश के विकास की रीढ़ की हड्डी है।
Aluminium recycling benefits Aluminium recycling reliability Scrap metal export
Scrap metal sourcing Ferrous material industry representation Iron metal recovery
Ferrous material recycling record-keeping, Iron scrap brokerage and trading, Metal reclaiming and reutilization center