सत्यखबर असंध ( रोहताश वर्मा ) – बिजली बोर्ड के प्रांगण मे पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की ओर से गेट मीटिंग का आयोजन यूनिट प्रधान सत्यपाल जेई की अध्यक्षता मे किया गया। मंच का संचालन कपिल शर्मा ने किया। कर्मचारियों ने रोष प्रकट करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अपनी मांगो को लेकर दोनो सब डिविजनों के एसडीओ को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया! कर्मचारी नेता राजेश मलिक ने कहा कि रोजवेज कर्मचारियों की हड़ताल का सातवा दिन है। लेकिन सरकार उनके कोई वार्ता नही करना चाहती जिस कारण कर्मचारियों मे रोष हैं।
उन्होने कहा कि 720 परमिट तुरंत प्रभाव से रद्द किए जाए और हड़ताल के कारण की गई तमाम दमनात्मक कार्यवाहिया तुरंत वापिस ली जाए। मलिक ने कहा कि दो घंटे काम का बहिष्कार कर कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया। सब यूनिट प्रधान महेन्द्र पाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्मचारी हड़ताल पर है। उन्होने कहा कि बातचीत के जरिए सरकार कर्मचारियों की मांगो को हल करे नही तो कर्मचारी आन्दोलन करने पर मजबूर होगे। इस अवसर पर नरेन्द्र पहल, राधेश्याम शर्मा, अजमेर, शिवनारायण, अशोक, रमेश, रामपाल, सतीश कुमार ,जगमाल सिंह, राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
Scrap metal reusability Ferrous scrap reclaiming yard Iron disposal services
Ferrous material recycling partnerships, Iron salvage, Metal salvaging
Sustainable aluminium recovery Aluminium scrap export logistics Scrap metal removal