सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजिनियरिंग सर्विस (आईईएस) के परीक्षा परिणाम में पलवल जिले के गांव बहरोला निवासी दो सगे भाई कुलदीप भारद्वाज व संदीप भारद्वाज ने उच्च रेंक प्राप्त कर पलवल जिले का नाम रोशन किया है। दोनों भाईयो की सफलता को लेकर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। कुलदीप व संदीप के पिता वेदप्रकाश एडवोकेट ने बताया कि कुलदीप व संदीप की कक्षा 12वीं तक पढ़ाई पलवल के डीएवी स्कूल में हुई है। शुरु से ही दोनों भाई पढने में अव्वल रहे है। वर्ष 2012 में कुलदीप कक्षा 12वीं जिला टापर व वर्ष 2014 में संदीप कक्षा 12वीं में जिला टापर रह चुके है।
उसके बाद दोनों भाईयों ने आईआईटी में दाखिला लेने का निर्णय लिया। कुलदीप का चयन आईआईटी धनबाद (झारखंड) में हुआ व संदीप का चयन आईआईटी दिल्ली में हो गया। आईआईटी से बीटेक करने के दौरान ही संदीप हाकी टीम के कैप्टन व सैक्ट्री भी चुने गए। आईआईटी से दोनों भाईयों ने बीटेक की परीक्षा पास की। कुलदीप व संदीप ने यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजिनिरिंग सर्विस परीक्षा में भाग लिया। दोनो भाईयों ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से आईईएस की परीक्षा पास की। इस परीक्षा में कुलदीप ने 20वीं रेंक व संदीप ने 27 रेंकी हांसिल की।
कुलदीप व संदीप की माता सुनीता देवी गृहणी है। दोनों भाईयों की कामयाबी में उनकी माता सुनीता देवी, पिता वेदप्रकाश एडवोकेट व स्वर्गीय दादा मास्टर गंगाराम प्रसाद का सहयोग रहा है। आईईएस की परीक्षा पास करने पर गांव बहरोला में कुलदीप व संदीप का फुल-मालाएं व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। गांव में दोनो भाईयो की उपलब्धि को लेकर चर्चा हो रही है और गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
Metal waste management Ferrous material knowledge Iron reclamation center
Ferrous material recycling energy efficiency, Scrap iron reclaiming, Metal waste repurposing plant
Scrap aluminium reclamation technologies Aluminum recycling strategies Scrap metal reutilization and recycling