सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – विश्व योग दिवस को लेकर रोहतक में भी 21 जून को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। इनके अलावा हरियाणा सरकार के और भी कई मंत्री इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
समारोह से एक दिन पहले आज जिला प्रशासन और सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर प्रतिभागियों के साथ पशु मेला ग्राउंड में रिहर्सल की। वहीं जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। मंत्री मनीष ग्रोवर ने इस मौके पर कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यहां योग करेंगे जिससे यहां काफी संख्या में प्रतिभागियों के आने की संभावना है। गर्व का विषय है कि 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है।
Metal reclaiming and reclamation Ferrous scrap diagnostics Iron reclaiming yard collection
Ferrous material waste baling and compaction, Iron scrap recuperation yard, Metal waste repurposing innovations
Aluminium recycling material valuation Scrap aluminum inspection Metal waste reduction strategies
Metal recycling and reclamation facility Ferrous material recycling inventory management Iron scrap retrieval
Ferrous waste recycling challenges, Iron recycle yard services, Responsible metal recycling