सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – ए खुदा गर है नमाज में तेरी दम तो दिखा और हिला मस्जिद को, वरना ले दो घूंट और देख मस्जिद हिलती हुई। योग दिवस पर योग करने के बाद नागरिक अस्पताल के आयुष चिकित्सक को कुछ इसी प्रकार मस्जिद हिलती नजर आई। अंगूर की बेटी का जोश इन चिकित्सक महोदय पर ऐसा चढ़ा कि जग हंसाई तो हुई ही और अब साथ विभागीय कार्रवाई से भी गुजरना होगा। महोदय को लाल परी की खुमारी में जहांआरा स्टेडियम के पास स्थित जामा मस्जिद के पास पड़े हुए पुलिस ने पाया और अस्पताल तक पहुंचा दिया। वहां अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने चिकित्सक महोदय का नशा सिर पर पानी की बाल्टियां डाल-डालकर उतारा। बहरहाल मामला शहर में चरचा का विषय है और सबकी नजर अस्पताल प्रशासन पर है कि वह क्या कार्रवाई इन महानुभाव की हरकत पर करेगा।
आज झज्जर के सरकारी अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र मनाय जा रहा है और साथ में आशुष विभाग के एक चिकित्सक का नशे में धुत्त विडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में उपरोक्त चिकित्सक के सर पर पानी डालकर नशा उतारने का प्रयास करते अस्पताल के कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं। खोजबीन करने पर पता चला की विडियो शुक्रवार को योग दिवस वाले दिन का है। बताया जाता है कि आयुष विभाग के उक्त चिकित्सक योग करने के बाद योग दिवस की टी-शर्ट पहले अस्पताल के पास बेसुध पड़े पुलिस को मिले। पुलिस ने उसे वहां से एक रेहड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां पुलिस भी इसे छोड़कर आ गई और बाद में अस्पताल के कर्मचारियों ने पानी डाल-डालकर महाशय का नशा उतारा।
नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डाक्टर राकेश से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया की यह मामला उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया था। ऐसा है तो मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Scrap metal recycling plant Ferrous scrap processing laws Recycling iron waste
Ferrous scrap eco-friendly practices, Iron salvage yard services, Scrap metal reclamation depot
Aluminum scraps suppliers Scrap aluminium weight measurement Metal reprocessing facility