सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह के 59वें जन्मोत्सव पर उपमंडल के पाजूकलां की श्री राधेकृष्ण गौशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में एडवोकेट विजयपाल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग विशेष रूप से मौजूद थे। विजयपाल सिंह ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका अभिनंदन किया। इस शिविर में करीब 111 रक्त यूनिट संग्रहित की गई।
अपने जन्मदिवस पर इस रक्तदान शिविर के इस आयोजन के लिए आयोजन संस्था का धन्यवाद करते हुए विजयपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है और एक प्रकार से किसी को जीवनदान देने के समान है। शिक्षित व सभ्य समाज के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि हम सब मिलकर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। देश में रक्त की कमी को तभी खत्म किया जा सकता है जब हम सब रक्तदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि गौसेवा महान सेवा है और गऊ सेवा करने से हमारे विचार और मन संतुष्टि को प्राप्त करता है। इस मौके पर उन्होंने गौशाला में 11 लाख रूपए की अनुमानित लागत से गायों के चारे के लिए एक शैड बनवाने की घोषणा की। जिसमें से साढ़े 6 लाख गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने आयोग की ओर से दिलवाने की घोषणा की।
वहीं गौशाला के मुख्य द्वार व फर्श को पक्का करवाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग व कुलबीर खर्ब, सरपंच पवन मान, राकेश बड़ौद, शीशपाल पाजूं कलां, रणबीर बिटानी, सतप्रकाश जामनी, मदनलाल गोयल व जसमेर रजाना सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
Aluminium scrap redistribution Recycling aluminium material handling Metal waste transportation