सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- जीन्द रोड़ पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन मेंं संत निरंकारी चेरिटबल फाउंडेशन के तत्वाधान में 18वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर की अध्यक्षता संयोजक रोशनलाल ने की तथा मुख्यातिथि के तौर पर डीएसपी कुलवंत बिश्नोई ने शिरकत की। रक्तदान लेने के लिए पीजीआई खानपुर विश्वविद्यालय से टीम आई। मुख्यातिथि डीएसपी कुलवंत बिश्नोई ने कहा कि व्यक्ति को हर महीने में एक बार अवश्य रक्त अवश्य देना चाहिए, क्योंकि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए रक्त देना जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया रक्त किसी घायल व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि नये खून का संचार होता है। संयोजक रोशनलाल ने कहा कि रक्तदान शिविर 18वीं बार लगाया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को दूसरों का जीवन बचाने के लिए खून अवश्य देना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में डीएसपी कुलवंत बिश्नोई ने पौधरोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी बताया। सर्व साध संगत ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विजय कुमार, सत्यनारायण, मा. राममेहर चहल, नरेन्द्र कुमार, गुरनाम, भजन सिंह, हरिश् आदि सर्व साध संगत उपस्थित थी।
Scrap metal recyclers Ferrous material recycling facilities Iron waste reutilization center
Ferrous scrap recovery center, Iron recovery and reclamation, Metal recycling and reclamation solutions
Copper processing efficiency Scrap copper processing technology Scrap metal tracking systems
Copper cable scrap recovery, Scrap metal recycling yard, Copper scrap chemical treatment