सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
किसी भी जरूरतमंद को किया गया रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं। यह बात प्रमुख समाज सेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने 14 जून, रक्तदाता दिवस पर रक्तदान का महत्व बताते हुए कही। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा, यह खून ही है, जिसका कोई विकल्प नहीं। खून किसी की रगों में बहने के लिए कोई मजहब या जाति नहीं देखता। उन्होंने कहा कि हमें रक्तदान दिवस से प्रेरणा लेते हुए यह संकल्प लेना चाहिए कि हम किसी जरूरतमंद को रक्त पदेने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि रक्तदान केवल सामाजिक सेवा ही नहीं, बल्कि इंसानियत की सच्ची पहचान भी कही जा सकती है।
Aluminium recycling processing solutions Scrap aluminium distribution Scrap metal refurbishing and recycling