सत्य खबर रतिया (अशोक ग्रोवर) :-
हरियाणा रतिया में आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद को लेकर व्यापारियों की बैठक हुई…जिसमें 200 के करीब व्यापारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया…काफी देर अध्यक्ष पद पर सहमति ना बनने के बाद आखिरी में अमन जैन उर्फ टिंकू को सर्वसम्मति से सभी व्यापारियों ने 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना
अध्यक्ष चुनने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष अमन जैन उर्फ टिंकू ने कहा कि वो उन पर जो विश्वास जताया गया है उस पर वो खरा उतरेंगे और व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करवाने को लेकर अग्रणी रहेंगे उन्होंने कहा कि व्यापारियों की मांगो को सरकार के सामने प्रमुखता से उठाएंगे
गौरतलब है कि पिछले 2 वर्ष से रतिया में व्यापार मंडल अध्यक्ष पद को लेकर काफी गहमागहमी चल रही थी…जिसको लेकर आज सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से अमन गर्ग उर्फ टिंकू पर विश्वास रखते करते हुए 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया…
Aluminium scrap import regulations Aluminium scrap secondary processing Metal reprocessing and reclaiming
Scrap metal legal compliance Ferrous material scrap monitoring Iron metal recovery
Ferrous metal recycling infrastructure, Iron scrap reprocessing yard, Industrial scrap metal management