सत्य खबर रतिया (अशोक ग्रोवर) :- कोरोना वायरस की महामारी ने जहां देश को अपनी चपेट में ले रखा है…जिसके चलते पूरे देश में सरकार ने लॉक डाउन किया हुआ है….वहीं हरियाणा के रतिया में लॉकडाउन के 18वें दिन कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहे कर्मवीरों का विधायक लक्ष्मण नापा ने हौंसला बढ़ाया…और गुलाब के फूल भेंट किए…और सभी कर्मवीरों का धन्यवाद किया
इस दौरान विधायक ने उन सामाजिक संगठनों का भी धन्यवाद किया जो इस संकट की घड़ी में लोगों को राशन वितरित कर रहे हैं और खाना घर-घर तक पहुंचा रहे हैं…..इस दौरान लक्ष्मण नापा ने सभी क्षेत्रवासियों को अपने अपने घरों में रहने की अपील की….
https://youtu.be/ZZwSoB1owIs
बहराल विधायक ने कहा है कि हम घरों में रहकर ही ये जंग जीत सकते हैं….जिसके चलते लॉक डॉन के दौरान धारा 144 की पालना करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें….
Copper scrap value assessment Ethical copper sourcing Metal disposal services
Scrap Copper cable stripping tools, Scrap metal reclamation yard services, Copper scrap cost analysis