कोरोना वायरस के चलते प्रशासन अलर्ट
सफाई जागरुक को लेकर रतिया पहुंची प्रदूषण बोर्ड हिसार टीम
घग्गर में कूड़ा करकट ना फेंकने की दी हिदायत
सत्यखबर रतिया (अशोक ग्रोवर) – हरियाणा के रतिया में कोरोना वायरस के चलते जहां प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है….वहीं समय-समय पर भी लोगों को सफाई व्यवस्था को लेकर भी जागरूक कर रहा है…रतिया में घग्गर नदी के किनारे बसे घरों में लोगों को सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदूषण बोर्ड हिसार की टीम रतिया पहुंची और घग्गर में कूड़ा करकट ना फेंकने की सलाह दी
इस दौरान उन्होंने कहा कि कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है…वहीं इस मौके पर प्रदूषण बोर्ड हिसार के उच्च अधिकारियों ने घर के किनारे पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण भी किया…
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते सभी शहरो में कोरोना का लेकर लोगों के जागरुक किया जा रहा है…और साथ ही आस-पास में साफ-सफाई को लेकर खास हिदायते दी गई है..जिसके चलते रतिया में भी घग्गर नदीं के पास रहने वाले लोगों को भी इसमहामारी के चलते जागरुक किया गया…
Aluminium scrap market research Aluminium recovery techniques Metal scraps buyback
lasuna pill – order lasuna sale order himcolin sale