सत्य खबर रतिया (अशोक ग्रोवर) :- हरियाणा के रतिया में देर रात गांव सरदारे वाला में हुई बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ही लिया है…जिसके चलते पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है…बता दें कि बीते सोमवार देर रात गांव सरदारे वाला में घर में सोए एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या हो गई थी….बुजुर्ग की पत्नी ने आरोप लगाया था कि जब वो अपने पति के साथ कमरे में सोई थी तो तीन अज्ञात नकाबपोश युवकों ने कमरे में घुसकर उसके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी…जिस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी हजारी देवी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी
डीएसपी सुभाष बिश्नोई ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक जयराम की हत्या उसकी पत्नी हाजरी देवी ने की थी…मामले को लेकर डीएसपी ने और क्या कुछ बताया…आइये सुनवाते हैं…
https://youtu.be/L5VMyk5gNVc
बहराल पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है…और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है…
Recycling programs for aluminum scrap Aluminium waste disposal industry Metal recycle