सत्यखबर टोहाना ( सुशील सिंगला ) – रतिया रोड पर अचानाक परमानंद कबाडी की दुकान में आग लगने से लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। नगर परिषद की दो व मार्केट कमेटी की एक फायर ब्रिगेड की गाडी ने मिलकर दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग की सूचना पाकर शहर के हजारों लोग मौके पर पहुंच गए तथा आग को काबू पाने का प्रयास किया। आग से दुकान में रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी अनुसार परमानंद कबाडी पिछली कई वर्षो से रतिया रोड पर कबाडी की दुकान चला रहा है तथा इसी से वह परिवार का गुजर बसर कर रहा था। रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर अपने घर गया था। तभी अचानक पडोसियों को परमानंद की कबाडी की दुकान से धुंआ उठता हुआ नजर तो उन्होंने पास आकर देखा कि आग की लपटे उठ रही थी जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना दुकान मालिक व फायर ब्रिगेड को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने आग पर दो घंटो की कडी मशक्त के बाद काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया आग में लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।
Metal waste reclaiming center Ferrous material recycling partnership Iron material recovery
Ferrous metal recycling solutions, Iron recovery centers, Sustainable metal reclamation
Scrap aluminium stockpiling Aluminium scrap rolling Metal handling services