Politics
रत्नलाल कटारिया की किसानों को सलाह, कहा- बातचीत कर आंदोलन खत्म करें किसान

सत्यखबर
किसान ओर सरकार के बीच पिछले काफी दिनों से कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध बना हुआ है…ऐसे में केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने किसानों से धरना खत्म करने ओर सरकार से बात करने की सलाह दी है…कटारिया का कहना है कि इन कृषि कानूनों में गलत क्या है वो किसान बता नहीं रहे हैं….बस कृषि कानूनों को वापस लेने की बात पिछले 85 दिनों से कर रहे है…कटारिया ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला, कटारिया ने कहा कि सदन में राहुल गांधी बजट पर बोलने के लिए खड़े होते है लेकिन उनके भाषण में बजट पर कुछ नही होता…और वो ही किसानों के कंधे पर बंदूक चला अपना राजनैतिक उल्लू सीधा कर रहे हैं..तो वहीं उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वो कानूनों पर बात कर उनकी कमी बताएं.
होडल के पूर्व कांग्रेस विधायक उदयभान ने अपने निवास पर प्रेसवार्ता कर बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे
वहीं केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि सोनिया गांधी पहले भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखती रही हैं और आज भी लिख रही हैं। और ये जो तेल का मसला है ये तो रेगुलेटरी कमीशन के साथ अब जुड़ा हुआ है सरकार का इसके अंदर कोई लेना देना नहीं है और आज जो लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वो भी इनकी सरकार का ही किया धरा है.
बता दें कि पिछले एक माह से किसानों और सरकार के बीच वार्ता का दौर थमा हुआ है…ऐसे में किसान ओर सरकार के बीच बातचीत कब शुरू होगी और ये गतिरोध कब टूटेगा..ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.