सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – रशियन महिला को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले युवक दीपक को सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। जहां उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। वही सीआईए टू इंचार्ज श्रीभगवान यादव का कहना है कि कोर्ट से हमने इस युवक को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है इस रिमांड के दौरान इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही रशियन महिला से 14606 यूएस डॉलर जो इस युवक ने थे और एक मोबाइल उसकी भी रिकवरी की जाएगी।
रशियन महिला से धोखाधड़ी करने के मामले में दीपक नाम के युवक को आज कोर्ट में पेश कर उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मीडिया से बात करते हुए से सीआईए टू ने इंचार्ज इंसपेक्टर श्रीभगवान यादव ने बताया कि कल सेक्टर 10 पंचकूला से दीपक नाम के व्यक्ति को आज माननीय अदालत में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसके अंदर आरोपी द्वारा चुने गए 14606 यूएस डॉलर मोबाइल और उनके साथियों की गिरफ्तारी के बारे में पता लगाने के लिए और बरामद करने की यूएस डॉलर की कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार 10 लाख के करीब है जिससे डेढ़ साल पहले रशीयन वेबसाइट से बातचीत करनी शुरू की थी बाद में शादी का झांसा दिया खुद को एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी का सीईओ बताया मेरी एक कंपनी है व्हाट्सएप के तहत अच्छी बिल्डिंग के सामने अपनी तस्वीरें खिंचवा कर भेजी है मेरा घर में अविवाहित हूं यहां आकर रशियन महिला को पता लगा कि मेरे साथ धोखा हुआ है।
वह समझ गई कि जब वह युवक उसे यहां छोड़ कर गया तब उसने पुलिस को सारी बात बताई उसके बाद रशियन एंबेसी से शिकायत आई ।जिसमें एफ आई आर दर्ज की गई एफ आई आर दर्ज करने के बाद हमने महिला से करने वाले व्यक्ति दीपक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया ।अभी बताया जा रहा है कि महिला वहां पर अस्पताल में दाखिल है हमने रशियन एंबेसी में रिक्वेस्ट की है कि हमने 164 के बयान करवाने हैं विदेश जाने से पहले एक बार यहां पर 164 के बयान के लिए भेजा जाए इसके साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रशियन महिला से धोखाधड़ी करने वाले युवक दीपक का कहना है कि जो कोर्ट करेगी वह फैसला उसे मंजूर होगा अभी वह कुछ नहीं कहना चाहता पछतावा है।
Aluminium recycling tracking Efficient aluminium scrap handling Metal scrap sourcing
Non-ferrous metal scrap Ferrous material facility management Iron waste
Ferrous waste recycling challenges, Iron recycling and reusing, Emissions control in metal recycling