सत्यखबर होडल ( हरिओम ) – एलाइंस क्लब द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क छात्राओं की आखो का चेकअप केम्प लगाया गया था। जिसमे करीब 35 गरीब परिवार की छात्राओं को चश्मे चयन किया गया था आज उन सभी छात्राओं के लिए निशुल्क चश्मे होडल एस डी एम गजेंदर द्वारा वितरित किए गए।
इस अवसर पर होडल एस डी एम ने कहा की एलाइंस क्लब जैसी अन्य संस्थाओ को भी ऐसे पुनीत कार्यो में आगे आना चाहिए इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं है। एलाइंस क्लब द्वारा छत्राओ को निशुल्क चश्मे दिए जाने पर सराहना की और कहा की समय समय पर ऐसे समाज हित में कार्य करते रहना चाहिए इस मोके पर एस डी एम व एलाइंस क्लब द्वारा अच्छे पढ़ाई करने वाले बच्चो को भी सम्मानित किया गया।
Metal scrap recovery solutions Ferrous scrap valuation Iron scrap recovery center
Ferrous material recycling facility management, Iron scrap reclamation plants, Metal reclaiming and recycling
Scrap aluminium inventory control Aluminium scrap sampling Metal reclamation plant