उकलाना: अमित वर्मा
राजकीय कालेज उकलाना में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। ट्रेनी आइएएस दिपांशु खुराना ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिस्पद्र्धा की भावना पैदा करनी चाहिए और जीवन में आगे बढऩा चाहिए। हमेशा पॉजिटिव सोच रखें और फिजुल की चीजों से दूर रहना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बल्कि उन्हें तरासकर दिशा देने की जरूरत है। एक लक्ष्य बनाकर चलें और उसे पूरा करने के लिए जीतोड़ मेहनत करें। शिक्षा के बल पर इन्सान सफलता की नई ऊंचाईयों को छू सकता है। हमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाजहित व देशहित में कार्य करना चाहिए। साधारण परिवार में जन्म लेकर भी इन्सान अच्छे कर्म कर महान व्यक्ति बन सकता है। प्रिंसीपल वीना शर्मा ने ट्रेनी आइएएस दिपांशु खुराना सम्मानित किया। इस मौके पर एमपी शर्मा, प्रो. सुनीता संदीप, सुमन मलिक, विनोद कुमार, नरेंद्र चौहान, डा. रीना आदि रहे।
Scrap aluminium reuse Aluminium scrap processing optimization Scrap metal recovery and recycling yard