पर्यावरण बचाने के लिए जनजागृति के साथ-साथ सामाजिक संकल्प की आवश्यकता: सांगवान
ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करने की जरूरत: सरपंच ललित
सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा)
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपूरा में चलाया गया पौधारोपण कार्यक्रम। गांव ढाणी श्योपूरा स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अध्यापक सुरेश सांगवान के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तीसरे दिन स्कूल स्टॉफ व ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से पौधे रोपित कर पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। ग्राम पंचायत सरपंच ललित सिंह द्वारा विद्यालय को 400 भिन्न-भिन्न प्रजाति के पौधे उपलब्ध करवाकर कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अध्यापक सुरेश सांगवान ने कहा कि पर्यावरण में लगातार प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है, जिससे बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना आवश्यक है तथा अध्यापक तो वो कड़ी है जो पर्यावरण बचाने के लिए अधिकाधिक योगदान कर समाज को जागृत कर सकती है। उन्होंने सभी से अपील की कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए हर एक व्यक्ति को चाहिए कि वह एक पौधा अवश्य लगाएं। वही पॉलीबैग के प्रयोग पर उन्होंने कहा कि इसका प्रयोग न केवल आमजन के लिए घातक है बल्कि पर्यावरण के लिए भी सबसे बड़ा खतरा है। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि सरकार के निर्देशानुसार पॉलीबैग का बहिष्कार करें। जिससे हमारी सुरक्षा के साथ-साथ आवारा पशुओं व पर्यावरण की भी सुरक्षा हो सके। उन्होंनेने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं, पेड़ों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। स्वच्छ पर्यावरण व समृद्ध वातावरण के लिए पेड़ों की बेहद आवश्यकता है। पेड़ मानव रूपी शरीर को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिससे हम सांस लेते हैं। अगर हमें सृष्टि को स्वच्छता की ओर ले जाना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
इस अवसर पर सरपंच ललित सिंह ने कहा कि आज से कुछ समय पहले की बात की जाए तो हरे-भरे पेड़-पौधों असंख्य थे जहां प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता था परंतु आज हम देखते हैं कि हमारे चारों तरफ पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई चल रही है जो भविष्य में हमारे लिए घातक सिद्ध हो सकती है। हमें जागरूकता अभियान चलाकर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को रोकना चाहिए, जिससे एक तरफ तो पृथ्वी स्वच्छ होगी तो वहीं दूसरी ओर मनुष्य को भी जीवनदाई ऑक्सीजन प्राप्त होगी। विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया तथा पेड़-पौधों की देखभाल करने की शपथ ली। इस अवसर पर अध्यापक सुरेश वर्मा, सीमा देवी, कर्मवीर, ताराचंद, सुभाष, बबलू, साहिल, अमन आदि सैकड़ों ग्रमीण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Scrap metal repurposing Ferrous material recycling workforce training Iron and steel scrapping and regeneration
Ferrous material sustainable practices, Iron waste recycling, Environmental compliance in scrap metal industry
Aluminum scrap buyers Sustainable aluminium scrap practices Metal waste traceability