सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के छात्र संघ चुनाव में हुए 60 प्रतिशत मतदान के बाद आए नतीजों में एवाईएम और सोपू गठबंधन के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के पद पर जीत हासिल की जबकि एबीवीपी सी आर के केवल चार पद ही जीत सकी है। एवाईएम ने चुनाव अधिकारियों और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की लेकिन कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। छात्र संघ के चुनाव में एवाईएम और सोपू गठबंधन की निशीता अध्यक्ष, काजल उपाध्यक्ष, आशु रानी सचिव और अजंना सह सचिव के पद के लिए चुनी गई। महाविद्यालय में कुल 13 सीआर बने।
एम कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा ज्योति, एमए फाईनल की मंजीत कौर व एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा आशु रानी बिना चुनाव लड़े ही सीआर
नियुक्त हो गई थी। सीआर के 10 पदों के लिए हुए हुए चुनाव के नतीजों में एवाईएम को तीन, एबीवीपी को चार, सोपू को दो और एक आजाद को जीत मिली है। इसके अलावा पहले से चुनी गई तीनों छात्राओं में से ज्योति और आशु का समर्थन भी एवाईएम को मिला। यही नहीं सोपू ने एवाईएम के साथ गठबंधन कर उसे समर्थन दे दिया। आजाद जीत कर आए मनीष कुमार भी बिना शर्त एवाईएम के साथ चले गए जबकि कॉलेज प्रबंधन द्वारा मनोनित की गई एम ए फाईनल की मंजीत कोर को वोट डालने का अधिकार नहीं मिला। इस प्रकार एवाईएम और सोपू गठबंधन ने आठ सीआर पदों पर कब्जा जमा लिया।
जिसके कारण अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के पद पर गठबंधन जीत हासिल करने में कामयाब रहा। एवाईएम के सदस्यों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने कॉलेज के गेट के बाहर पुलिस प्रशासन और चुनाव अधिकारी रहे कॉलेज के प्राध्यापकों के खिलाफ नारेबाजी भी की। कुछ देर बाद पुलिस ने शंका का समाधान कर मामले को शांत कर दिया था। एवाईएम छात्र संगठन से चुनाव जीतने वालों में बीए द्वितीय वर्ष की निशिता, बीए फाईनल की अंजना और बीए प्रथम वर्ष के अभिषेक शामिल है। एबीवीपी के बी कॉम फाईनल से अंकित सैनी, बीएससी द्वितीय वर्ष के संजु और बीएससी प्रथम वर्ष के राघव कश्यप और बीएससी फाईनल की निधि ने जीत हांसिल की है।
Metal recycling plant services Ferrous material recycling waste Recycling iron waste
Ferrous recycling waste stream analysis, Iron recovery, Metal scrap dealer
Scrap aluminium energy efficiency Aluminium scrap carbon footprint Scrap metal yard