असंध ,रोहताश वर्मा
राजकीय वरिष्ठ माघ्यमिक विद्यालय असंध में चल रही ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। जिसमें ब्लॉक के सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों व संस्थानों ने भाग लिया। आखरी दिन स्कूलो के बच्चों ने खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने स्कूल को विजेता बनाया। अंडर 17 में लड़कों में कबड्डी में एसवीएम स्कूल राहड़ा, खो-खो ओर नेटबाल में हिमालय पब्लिक स्कूल प्रथम रहा। वंही लड़कियों में अंडर 17 में फुटबॉल, हाकी, बास्केटबाल में आर्य कन्या गुरुकुल मोरमाजरा और बैडमिंटन में विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल, असंध ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने जीएसएसएस स्कूल सालवन के प्रिंसिपल लक्ष्मी नारायण चोपड़ा और फफडाना के पवन कुमार को सम्मनित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे जीवन मे खेलो का विशेष महत्व है। खेलो से बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास होता है। खंड शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक के सभी स्कूलों को समय समय पर खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय खेलो में भाग लेकर अपने स्कूल का नाम रोशन कर करने में अपनी भूमिका निभा सकते है। खेल सचिव पंकज कुमार को सफल संचालन के लिए पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर पुपेंद्र पाल दनोली, राम रतन दुपेड़ी, उषा पंवार, सेवा सिंह, शिशन राहड़ा, रेनू, शिव कुमार, पीटीआई दिनेश, रामकुमार, महिपाल राणा, सुरेश शास्त्री आदि उपस्थित रहे।