Haryana
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेें लेवल सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता
निसिंग, सोहन कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेें प्रिंसिप्ल ज्योत्सना मिश्रा कीे अध्यक्षता में कलस्टर लेवल सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई स्कूलों से पहुंचे जूनियर व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा तीसरी से पांचवीं कक्षा की प्रश्रोतरी प्रतियोगिता शिक्षक मंगतराम व रमेश कुमार, छह से आठ में […]
निसिंग, सोहन
कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेें प्रिंसिप्ल ज्योत्सना मिश्रा कीे अध्यक्षता में कलस्टर लेवल सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई स्कूलों से पहुंचे जूनियर व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा तीसरी से पांचवीं कक्षा की प्रश्रोतरी प्रतियोगिता शिक्षक मंगतराम व रमेश कुमार, छह से आठ में दीपक कुमार व जयप्रकाश शर्मा एवं नौवी से दसवीं कक्षा की प्रतियोगिता शिक्षक पवन कुमार व रीटा गोयल की देखरेख में करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान एवं सिलेबस से संबधित प्रश्र पूछे गए। सर्वाधिक प्रश्रों का सही उत्तर देने वाली विजेता टीमों को विजेता घोषित किया गया। प्रत्येक स्कूल की टीम में तीन-तीन बच्चें शामिल किए गए। मुख्याध्यापक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि कक्षा तीसरी से पांचवी तक की प्रतियोगिता में जीपीएस निसिंग प्रथम, जीपीएस धैलाकुआं दूसरे स्थान पर रहा। जबकि छह से आठ में जीएमएस सिंघड़ा प्रथम, जीएमएस निसिंग दूसरे व जीएसएसएस औंगद की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं कक्षा नौ व दस की संकुल प्रतियोगिता में जीजीएसएसएस पहले व जीएसएसएस निसिंग दूसरे एवं जीएसएसएस औंगद तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को भविष्य में इससे भी अच्छी तैयारी करने हेतु प्रेरित किया।