सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – बुढाखेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिल्लूखेड़ा में चल रहे कैंप के चौथे दिन कृषि विकास अधिकारी डा. सुभाष चंद्र ने स्वयं सेवकों को कृषि एवं पेड़ पौधों से सम्बंधित जानकारी दी। शिविर में स्वयं सेवकों ने एन.एस.एस. अधिकारी डा. रामचंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की एवं पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए पौधा रोपण किया। इस दौरान डा. सुभाष चंद्र ने कहा कि हमारे देश में ऐसी कोई चीज नहीं जो हम नहीं उगा सकते।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसानों के अथक प्रयासों व मेहनत से आज हमारे देश में हजारों गोदाम अनाज से लबालब भरे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास अनाज तो पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन उत्तम किस्म में नहीं। डा. सुभाष ने कहा कि इसका मुख्य कारण है, ज्यादा से ज्यादा कैमिकल व रासायनिक खादों को प्रयोग। उन्होंने बताया कि कैमिकल व रासायनिक खाद के ज्यादा प्रयोग से फसलों में गुणवत्ता नहीं आती। कैमिकल व रासायनिक खाद से जमीन की उर्वरा शक्ति कम हो रही है और मित्रकीट व सुक्ष्म जीव नष्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेसुमार दवाईयों के व जहरीले कीटनाशकों से हवा के साथ-साथ पानी भी जहरीला हो रहा है। इस दौरान डा. रामचंद्र व डी.पी.ई. राकेश बडाल मौजूद रहे।
Aluminium scrap verification Aluminium scrap process improvement Global metal commodity trade