हरियाणा

राजकुमार सैनी ने लिया यू टर्न

पूर्व सीएम हुड्डा के पूर्वजों पर की थी टिप्पणी, अब किया खेद प्रकट

सत्यखबर, सिरसा (रवि शर्मा) – भाजपा सांसद राजकुमार सैनी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के पूर्वजों पर की गई टिप्पणी मामले पर राजकुमार सैनी ने यू टर्न लेते हुए खेद प्रकट कर अपने शब्द वापिस लेने की बात कही है। सांसद राजकुमार सैनी आज सिरसा ज़िले में कई कार्यकर्मो में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए.गौरतलब है की राजकुमार सैनी द्वारा की गई टिप्पणी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा द्वारा सैनी को नोटिस भेजा गया था।

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

राजकुमार सैनी ने कहा की मैंने सुनी सुनाई बात कही थी। उन्होंने कहा की ये बात पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल की बोली बात थी। लेकिन अगर इस बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापिस लेकर खेद प्रकट करता हुआ। वहीँ राजकुमार सैनी ने कहा की वो 2019 में नयी पार्टी का गठन का करेंगे। बसपा से गठबंधन किये जाने के सवाल पर राजकुमार सैनी ने कहा की अभी ऐसी कोई बात नहीं चल रही लेकिन कुछ भी होना संभव है। इस दौरान राजकुमार सैनी ने इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा की पूरा परिवार कैंचिया लेकर जेब कतरने निकलते है।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button