सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – एक नवम्बर 1966 को हरियाणा प्रदेश बनने से आज तक किसी भी पार्टी की सरकार ने अग्रवाल समाज की ओर झांककर भी नहीं देखा। जिससे अग्रवाल समाज लगातर पिछड़ता जा रहा है और राजनीति की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। यह बात अग्रवाल सामज पिल्लूखेड़ा के प्रधान व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के सचिव सुशील जैन व गणपत राय जिन्दल ने एक वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज देश व प्रदेश में अग्रणी समाज माना जाता है। शहरों व कस्बों में अग्रवाल समाज की अच्छी पैठ व अधिकता होती है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हर समय व चुनावों में भी अहम भूमिका निभाता है। फिर भी अग्रवाल समाज की ओर किसी पार्टी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 1996 में बंसीलाल के मुख्यमंत्री काल में 18 विधायक अग्रवाल समाज से थे। उसके बाद किसी भी पार्टी ने अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व देने की जहमत नहीं उठाई।
जिसके कारण अग्रवाल साज पिछड़ता ही चला गया। जैन ने कहा कि इस बार जो भी पार्टी अग्रवाल समाज को 25 प्रतिशत टिकट व प्रतिनिधित्व विधानसभा चुनावों में देगी, अग्रवाल समाज उसी पार्टी का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज को कोई भी पार्टी हलके में न ले अपितु अग्रवाल समाज मजबूती से खड़ा था, खड़ा है और खड़ा रहेगा।
Copper scrap permits Copper scrap reuse opportunities Metal cutting services
Copper cable scrap market trends, Scrap metal reclamation management, Copper scrap mold casting
Hello! I want to commend the design and informative content on your website. Your dedication to providing valuable resources for your audience is evident. Our battery recycling initiative could be a beneficial addition to your site Monetary advantages of battery recycling Bon voyage, and stay safe