Haryana
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने आइएएस के पिता के निधन पर जताया शोक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- आदर्श नगर निवासी एवं आइएएस अधिकारी नवीन जैन के पिता रायचंद जैन का 68 वर्ष की उम्र में गत दिनों निधन हो गया था। उनके निधन पर राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बंशीधर खंडेला शोक संवेदना प्रकट करने आये। बता दें कि आइएएस नवीन जैन राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आदर्श नगर निवासी एवं आइएएस अधिकारी नवीन जैन के पिता रायचंद जैन का 68 वर्ष की उम्र में गत दिनों निधन हो गया था। उनके निधन पर राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बंशीधर खंडेला शोक संवेदना प्रकट करने आये। बता दें कि आइएएस नवीन जैन राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत है। जो पिछले काफी सालों से राजस्थान सरकार में अलग-अलग पदों पर कार्यरत है। स्वास्थ्य मंत्री बंशीधर खंडेला ने कहा कि आइएएस नवीन जैन जब से स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव पद पर हैं, तब से राजस्थान में कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगा है और लिंगानुपात में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि नवीन जैन की छवि एक ईमानदार, कर्मठ अधिकारी के रूप में गिनती होती है। जिससे विभाग के अधिकारी उनके आदेशों की पालना तुरन्त कर देते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बहुमत से बनेगी, क्योंकि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर काफी अंकुश लगा है। उन्होंने मण्डी प्रधान राजेश शर्मा से नरवाना के इतिहास के
बारे में जानकारी ली और कहा कि नरवाना का नाम देश-विदेश में काफी प्रसिद्ध है। क्योंकि इस छोटे से कस्बे से विभिन्न क्षेत्रों में लोग काम कर रहे हैं। इस अवसर पर सीतराम बागड़ी, राजेश शर्मा, अचल मित्तल, चन्द्रक्रांत शर्मा, जोरासिंह बडनपुर आदि मौजूद थे।