सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रभारी सज्जन सिंह नरवाना ने राजस्थान के विधानसभा क्षेत्र सादुलपुर में पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ के साथ प्रत्याशी कृष्णा पुनिया के साथ लोगों से वोट की अपील की। सज्जन नरवाना ने कहा कि सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ कांग्रेस राजस्थान में बहुमत प्राप्त करेगी, क्योंकि लोगों ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का मन बना लिया है। इसके अतिरिक्त कांग्रेस प्रत्याशियों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है, जो इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे।
Aluminium scrap reusability Scrap aluminum recovery Metal reclaiming facility
Industrial scrap metal management Ferrous metal scrap valuation Iron recyclables processing
Ferrous material data analytics, Iron scrap reconstruction, Metal scrap recovery and reprocessing