हरियाणा

राजा राम मोहलखेड़ा बने श्री विश्वकर्मा राज मिस्त्री एसोसिएशन के प्रधान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

श्री विश्वकर्मा राज मिस्त्री एसोसिएशन की एक बैठक श्री विश्वकर्मा मंदिर में ईश्वर धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज मिस्त्री एसोसिएशन के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में राजा राम मोहलखेड़ा को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। इसके अतिरिक्त राजू धीमान व संजय उपप्रधान, जितेन्द्र जांगडा, पप्पू खान व गुलाब डूमरखां सचिव, संदीप पांचाल कैशियर, विरेन्द्र डुमरखा, ईश्वर धीमान, रिषीपाल, धर्मवीर व सूबे सिंह धीमान सलाहकार मनोनित किये गए। इसके अलावा दलीप, संजय खरल, धर्मपाल खरल, बलदेव धीमान, बलवीर लौन, रमेश धीमान, विनोद उझाना, सोमवीर जांगडा, महेन्द्र डूमरखा, रघवीर, सतबीर, बजिन्द्र धीमान, अशोक, पवन दनौदा, रघवीर, रामकरण, रामभगत, वेद प्रकाश, कृष्ण, प्रकाश, राजेश, रामभगत, प्रमोद, कैलाश, रमेश घासो, खुशवंत, ओमप्रकाश, रामकला, बलवान, तरसेम, सत्यनारायण, वजीर, जगमेन्द्र व अनिल खरल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button