सत्यखबर, चंडीगढ़
प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने आज उकलाना से 11 ट्रैक्टरों को विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी के तहत 11 ट्रैक्टरों को आज रवाना किया गया है और इन ट्रैक्टरों के माध्यम से दवाई का छिडक़ाव करके क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गांव को सैनिटाइज करने के आदेश सरकार द्वारा दिए गए हैं। इसके लिए पंचायतों को गांव के सैनिटाइजेशन के लिए 20 हजार रुपए की राशि खर्च करने के लिए अधिकृत किया गया है। अगर किसी पंचायत के खाते में उपरोक्त राशि नहीं है तो यह राशि सरकार द्वारा तुरंत उस पंचायत में भेज दी जाएगी।
राज्यमंत्री ने की जनता से अपील, लॉक डाउन का पालन करें और घरों में रहें
उन्होंने कहा कि एक और जहां प्रदेश में सभी जिलों की सीमाएं सील की जा चुकी हैं वहीं सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को आदेश दिए हैं कि वह गांव स्तर पर ठीकरी पहरा शुरू करें और गांव की सीमाओं को सील रखें ताकि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो सके। उन्होंने कहा कि मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है तथा जरूरतमंद व्यक्तियों की हर प्रकार से प्रशासन व सामाजिक संस्थाएं मिलकर मदद कर रहे हैं। किसी भी स्तर पर पलायन नहीं होने दिया जाएगा। अगर कहीं पर कोई प्रवासी मजदूर है तो उसके ठहरने का इंतजाम शेल्टर होम में किया गया है। जहां पर खाने-पीने, रहने की तमाम व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा करवाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि अगर कहीं से किसी भी प्रकार की कालाबाजारी करने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि लॉकडाउन कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू किया गया है। इसलिए सभी मिलकर इसका पालन करें। अपने-अपने गांव की सीमाओं को पूरी तरह से सील रखें, एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें, आंख-नाक-मुंह को हाथों से छूना बंद करें, आधे घंटे बाद अपने हाथों को साबुन से साफ करें, सामूहिक रूप से ताश ना खेलें और ना ही हुक्का पियें। अगर हम लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर हम कोरोना को हराकर विजयी होंगे।
इस दौरान राज्यमंत्री अनूप धानक के छोटे भाई सतीश कुमार, नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन ने खुद शहर को सैनिटाइज करने की कमान संभाली और ट्रैक्टर से स्प्रे पंप चलाकर दवाई का छिडक़ाव किया। लोगों ने उनकी सेवा भावना की जमकर सराहना की।
https://www.youtube.com/watch?v=F1qPuRWK7xU
Alternative uses for aluminum scrap Aluminium anodizing scrap recycling Metal scraps reclamation yard
order lasuna for sale – cheap diarex without prescription purchase himcolin without prescription