Haryana
राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज साबित हुए फ़रिश्ता! जानिए पूरा मामला
सत्यखबर कुरुक्षेत्र ( भारत साबरी ) – राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज आज सडक पर चोटिल पड़े व्यक्ति के लिए उस समय रहमत का फ़रिश्ता साबित हुए जब मत्री कम्बोज ने जिले की मंडियों का दोरा करते हुए एक व्यक्ति को सडक पर अधमरी हालत मैं देखा जिसे वो जानते तक नहीं थे। इसके बावजूद उन्होंने मानवता […]
सत्यखबर कुरुक्षेत्र ( भारत साबरी ) – राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज आज सडक पर चोटिल पड़े व्यक्ति के लिए उस समय रहमत का फ़रिश्ता साबित हुए जब मत्री कम्बोज ने जिले की मंडियों का दोरा करते हुए एक व्यक्ति को सडक पर अधमरी हालत मैं देखा जिसे वो जानते तक नहीं थे।
इसके बावजूद उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए काफिला रुकवाया गाड़ी से नीचे उतरे पीडीत का हालचाल जाना और एक हादसे में घायल व्यक्ति को सड़क से उठाकर अपनी पायलट गाडी से न सिर्फ अस्पताल पहुचाया अपितु डाक्टरों को खुद फ़ोन कर घायल के त्वरित उपचार के आदेश दिए । दरअसल कुरुक्षेत्र के पिपली के पास जीटी रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार की आपस मे भिड़ंत हो गई । जिससे एक व्यकिती गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी रास्ते से खाद्य व आपूर्ति मंत्री कारण देव कम्बोज गुजर रहे थे उन्होंने घायल व्यकिती को देखा तो उसे उठाकर पायलट गाड़ी से सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले गए।