Jhajjar
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा : बजट सत्र में कांग्रेस लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

सत्यखबर, झज्जर (जगदीप राज्याण)
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर दोहराया है कि बजट सत्र में हर हाल में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। दीपेन्द्र हुड्डा गुरूवार को बेरी विस के गांव छारा में पूर्व स्पीकर डा.रघुबीर सिंह कादयान के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने पिछले दिनों किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान के परिवार को आर्थिक सहायता भी दी। दीपेन्द्र के अनुसार कांग्रेस विधायक दल काफी समय पहले ही किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को दो-दो लाख की आर्थक सहायता उपलब्ध कराने की शुरूआत कर चुका है।
झज्जर : हत्यारोपी ने पुलिस से बचने के लिए रची झूठ की साजिश,जानिए पूरा मामला
इसी सिलसिले में गुरूवार को छारा गांव के किसान परिवार को भी दो लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। बता दें कि छारा गांव का किसान टिकरी बॉर्डर पर स्थित किसान आंदोलन में सक्रिय था और बाद में उपचार के दौरान ही उसकी रोहतक पीजीआई में मौत हो गई थी। दीपेन्द्र हुड्डा व डा.कादयान ने यहां मीडिया के मुखातिब होकर कहा कि सरकार किसानों के साथ गलत कर रही है।
जनता में सरकार अपना विश्वास खो चुकी है। विश्वास प्रस्ताव लाए जाने के दौरान ही पता चल जाएगा कि कौन किसके साथ है। पूर्व स्पीकर डा.रघुबीर कादयान ने इस बार बजट सत्र में किसानों की आवाज विस में गुंजने की बात कही। इस मौके पर हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के झज्जर जिलाध्यक्ष रवि कादयान,मीडिया प्रभारी विकास अहलावत भी मौजूद थे।