सत्य़खबर, जींद
कोरोना की चपेट में आए पोल्ट्री उद्योग के लिए आज एक और आशा की किरण जाग उठी है.. बता दे की जींद उपायुक्त डॉ०आदित्य दहिया ने बताया कि राज्य सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते अंडा, पोल्ट्री मांस, मांस और मछली की बिक्री को बंद कर दिया था, परंतु अब इसकी बिक्री की फिर से अनुमति प्रदान कर दी है ।
उपायुक्त ने बताया कि कोविड.19 के चलते हुए सरकार ने इसे बंद कर दिया था परंतु अंडा, पोल्ट्री मांस, मांस और मछली आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आने की वजह से इनकी बिक्री करने की अनुमति फि र से दे दी है । कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान अब इन उत्पादों की बिक्री को नियमित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि चिकन और अंडे प्रोटीन का एक बेहतर व सस्ता माध्यम हैं, जोकि मानव शरीर की प्रतिरक्षा को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि करोना वायरस अंडा मुर्गी और पोल्ट्री उत्पादों से नहीं फैलता है।
https://www.youtube.com/watch?v=NxiBWlVOoEQ
Aluminum scrap reuse Aluminium recycling profit margins Metal recycling solutions center
Hi there! Your website is commendable. Join us in spreading the message of responsible battery recycling Earnings through battery recycling Stay safe and goodbye for now