सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :– डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में डीएवी नेशनल स्र्पोटस टूर्नामेंट स्टेट लेवल प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं ने दमखम दिखाया। प्राचार्य डा. रविन्द्र कौशिक व प्रशिक्षक बारे राम ने बताया कि प्रतियोगिता में क्रिकेट, बाक्सिंग, ताइक्वांडो, स्केटिंग, कराटे, हॉकी, फुटबाल, योगा, स्वीमिंग, जिम्रास्टिक और लॉन टेनिस के मुकाबले हुए । उन्होंने बताया कि लड़कियों के क्रिकेट मुकाबले में स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बाक्सिंग के 79 किलोभार वर्ग में नैंसी ने स्वर्ण पदक, आंचल ने 45 भार वर्ग में कांस्य, ताइक्वांडो में सतविन्द्र ने 69 किलोभार वर्ग में स्वर्ण, स्के टिंग क्वार्ड में 500 मीटर रेस में तरंग ने स्वर्ण, साहिल ने रजत व एक हजार मीटर रेस में तरंग ने रजत, साहिल ने कांस्य पदक, इनलाइन स्केटिंग 500 और 1000 मीटर रेस में रोहित ने रजत पदक, कराटे में नरेन्द्र ने रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।
Aluminum engine scrap Scrap aluminium health and safety Metal scrap reclamation yard