Haryana
राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान
सत्यखबर मतलौडा (राजीव शर्मा) – राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पानीपत जिले के खंड मतलौडा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन कर दिखाया। तेगबडा जिला हांसी में खेली गई तो दिवसीय 16 ,17 अक्टूबर को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी जिलों की टीमों ने […]
सत्यखबर मतलौडा (राजीव शर्मा) – राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पानीपत जिले के खंड मतलौडा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन कर दिखाया। तेगबडा जिला हांसी में खेली गई तो दिवसीय 16 ,17 अक्टूबर को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी जिलों की टीमों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
जिसमें पानीपत जिले के मतलौडा के इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी अच्छा दमखम दिखाया। कबड्डी में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने ब्लॉक का नाम रोशन कर दिखाया। कबड्डी की अंडर 17 की टीम में कपिल नारा ,सुनील मतलौडा ,नवीन नारा ,अमन मतलौडा ,साहिल मतलौडा ,दीपक मतलोड़ा ,लक्ष्य वेसर ,मोहित नारा व रोहित वेसर रहे। 1500 मीटर रेस में अमन नैरा ,400 मीटर में लक्ष्य नारा ,500 मीटर रेस में शोकि वेसर व 1500 मित्र रेस में आशीष गुप्ता मतलौडा रहे।
प्रतियोगिता में अमन नारा ने गोल्ड मेडल ,लक्ष्य मतलौडा ने ब्रॉन्ज ,शोकि ने गोल्ड ,आशीष ने सिल्वर व बलवान ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। कोच विक्की बाजीगर ,विक्की राम पीटीआई ने बच्चों को बधाई दी।