सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-भारत विकास परिषद के तत्वाधान में प्रांत स्तरीय हिन्दी समूहगान एवं संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन हिसार में किया गया। जिसमें एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने अपना परचम लहराते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मंजू मितल ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा हिंदी एवं संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 36 टीमों ने भाग लिया, जिसमें स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त स्कूल की टीम पिछले चार सालों से खंड स्तर पर प्रथम आती रही है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत, लग्न, एव उनके अथक प्रयास को दिया। इस उपलब्धि पर प्रधान सुरेश सिंघल, जियालाल गोयल, राजकुमार गोयल, जवाहर लाल सिंगला ने टीम ईंचार्ज अरविन्द गर्ग, आरती रानी व बच्चों को बधाई दी।
Metal scrap reclamation facilities Ferrous material recycling occupational safety Iron waste collection
Ferrous material recycling air quality control, Iron scrap salvage operations, Metal scrap management
Aluminium scrap volume forecasting Scrap aluminium health and safety Metal waste sustainability