सत्यखबर,रादौर( कुलदीप सैनी )
रादौर विधायक निवास के बाहर चल रहा किसानो का अनिश्चितकालीन धरना आज प्रशासन व किसानो के बीच हुई करीब एक घंटे की वार्ता के बाद किसानो ने इस धरने को 6 मई तक स्थगित करने का फैसला लिया। वही किसानो ने 6 मई तक किसानो पर दर्ज केस वापिस न लेने पर 7 मई से आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है। आंदोलन स्थगित करने के बाद किसानो ने रोष स्वरूप आंदोलन के दौरान बनाए गए रादौर विधायक के पुतले का दहन न कर उसे विधायक निवास के बाहर ही दफना दिया। किसानो का कहना था की जो विधायक किसानो के ट्रैक्टर भी न छुड़ा पाए ऐसे विधायक का क्या फायदा। आज दोपहर बाद हुई प्रशासन व किसानो के प्रतिनिधिमंडल के बीच डीएसपी रादौर के कार्यालय पर हुई वार्ता के बाद आखिर कार प्रशासन को कुछ राहत मिली। करीब एक घंटा इस कमरा बंद हुई वार्ता में किसानो ने प्रशासन को किसानो पर दर्ज केस वापिस लेने का अल्टीमेटम देने के बाद 6 मई तक इस आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया की 6 मई तक प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है अगर फिर भी केस वापिस नहीं लिए तो 7 मई से फिर किसान आंदोलन शुरू कर देंगे। वही किसान नेता हरपाल सिंह ने कहा की रादौर वविधायक का वजूद खत्म करने के लिए इसके पुतले को दहन न कर दफनाने का फैसला लिया है क्योकिं जो विधायक किसानो के ट्रैक्टर तक छुड़ाने का दम न रखे वह विधायक का किसानो और रादौर की जनता का क्या भला करेगा। वही डीएसपी रादौर अजय राणा ने बताया की किसानो को आश्वाशन दिया है की जैसे पहले भी इस केस में प्रशासन द्वारा सकारात्मक कार्यवाही की गयी है वैसे ही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया की किसानो ने भी सहमति देते हुए जांच में सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया की 45 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज है।
Scrap metal environmental impact Ferrous metal hauling services Scrap iron
Ferrous material recycling cost-effective solutions, Iron scrap sales, Metal waste repurposing
Innovative technologies in aluminum scrap recycling Aluminium scrap utilization planning Metal disassembling
Copper refining process Copper formate recycling Metal reprocessing
Copper cable reclaiming, Salvage metal, Copper scrap recovery efficiency