सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – आज राधा कृष्ण मंदिर ,हाजीपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर संदीप तंवर डॉक्टर राम अवतार और सरपंच अजीत ने मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ प्रकाश ने लोगों को लोगों को रक्तदान के फायदे बताएं और उन्हें रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर 51 रक्त दाताओं ने रक्त देकर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए अपना योगदान दिया इस अवसर पर 10 महिलाओं ने रक्तदान किया और गांव हाजीपुर का नाम आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर सरपंच अजीत ग्राम हाजीपुर, मोहर पाल सरपंच ग्राम किरंज, राव अशोक कुमार अध्यक्ष बीजेपी नूह, सुंदर, प्रताप सिंह ,डॉक्टर राम अवतार, डॉक्टर संदीप तंवर डॉक्टर प्रकाश, विजय कुमार यादव, श्री प्रवीण ,मास्टर लक्ष्मण दास सतपाल यादव, कृष्ण, अनीश, राहुल, वीर सिंह, हरिराम, आरती, सुनीता, श्रीमती सनी, गीता, रामेश्वरी ,गौरव ,हरीश हरिराम व सुनीता ने रक्तदान कर लोगो का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर शिविर में मौजूद डॉ प्रशांत गुप्ता, आशा, साधना ,रवि, राजू ,इंदु ने अपना ब्लड बैंक की तरफ से रक्त एकत्रित किया। डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया रक्तदान एक महान कार्य है जो भी व्यक्ति 45 किलो से वजन ज्यादा हो, 18 से 65 साल की उम्र का हो और 12.5 ग्राम से ज्यादा हो वह रक्तदान कर सकता है ।इस अवसर पर उन्होंने रक्त दाताओं का विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Sorting aluminum scrap Scrap aluminium ecological impact Metal cutting services