सत्य खबर, नारायणगढ़। कोरोना वायरस से रोकथाम हेतू किए गए लॉक डाउन के चलते हरियाणा सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों को पलायन नहीं किये जाने की अपील के मद्देनजर नारायणगढ़ प्रशासन द्वारा शहजादपुर व नारायणगढ़ में प्रवासी मजदूरों एवं कामगारों के रहने का प्रबंध किया गया है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास नारायणगढ़ में पिछले 2 दिन से ऐसे 205 लोग ठहरे हुए हैं जिनकी सत्संग घर के सेवादारों द्वारा पूरी देखभाल की जा रही है। राधा स्वामी सत्संग घर नारायणगढ़ के सचिव रमन जग्गी ने बताया कि सत्संग घर में ठहरे हुए व्यक्तियों को नारायणगढ़ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार रखा जा रहा है और इनके खाने पीने व ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। सत्संग घर को बार-बार सेनेटाइज किया जा रहा है और इन लोगों को जरूरत की चीजें जैसे बिस्तर, चप्पल, साबुन, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश व दवाई आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच करवाई गई है और दवाईयों की भी पूरी व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि सत्संग घर के लगभग 70 सेवादार हर समय सेवा कर रहे हैं और सभी सेवादार आगे भी हर सेवा के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ प्रशासन इन लोगों को जितना भी समय यहां रखना चाहेगा सत्संग घर की ओर से इन्हें पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
डीएसपी नारायणगढ़ अमित भाटिया ने बताया कि हरियाणा की सीमा से दिल्ली की ओर जाने वाले हर प्रवासी मजदूर एवं कामगार से अपील की जा रही है कि वे कहीं न जाएं। नारायणगढ़ में ठहरने के लिए शैल्टर होम तैयार हैं इसलिए ये सभी लोग नारायणगढ़ में ही रुकें। डीएसपी ने बताया कि इन लोगों के लिए खाने पीने व रहने की पूरी व्यवस्था की जायेगी। पिछले दो दिन में लगभग 250 व्यक्ति आ चुके हैं जिन्हें राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास नारायणगढ़ व खंड शहजादपुर के गांव कक्ड़ माजरा के सरकारी स्कूल में ठहराया गया है।
Scrap aluminium conservation Scrap aluminium warehousing Metal waste branding