सत्य खबर रानियां (अमन बंसल) :- कोरोना महामारी से जहां पूरा देश खतरे से जूझ रहा है…ऐसे में सरकार ने जनता की आर्थिक मदद करने के लिए जनधन खाते में कुछ रुपए डालने की शुरूआत की है….लेकिन रानियां के गांव संतनगर प्रदर्शन करती ये महिलाएं कुछ और ही स्थिति बयां कर रही हैं
तो सुना आपने खाते में पैसे ना आने से खफा महिलाओं ने बताया कि वो डेली वेज मजदूरी करके अपना और अपने परिवारों को पेट पालते थे, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाऊन है…मौजूदा हालात में उनके पास ना पैसे हैं ना और खाने के लिए अनाज है…ऐसे में वो जाए तो जाएं कहां…महिलाओं ने कहा कि ऐसे में प्रधानमंत्री जनधन योजना से उन्हें उम्मीद की किरण थी कि उनके खाते में पैसे आएंगे, लेकिन उनके खाते में पैसे नहीं आए…महिलाओं ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है उनकी आर्थिक सहायता की जाएं..
फिलहाल संकट की इस घड़ी में कहीं ना कहीं सरकार के गरीबों के पैसे देने के दावे जमीनी स्तर पर हवा हवाई हो रहे हैं…क्योंकि सरकार की ये स्कीम कुछ लोगों को मिल रही है तो कुछ को नहीं मिल रही है…ऐसे में देखना ये होगा कि बाकी बचे लोगों को सरकार की ये आर्थिक मदद कब तक मिलती है…
Aluminium scrap cutting Scrap aluminium import restrictions Scrap metal reclaiming yard services
Environmental impact of metal recycling Ferrous material market expansion Iron recovery yard
Ferrous waste reprocessing, Iron waste reclaiming and recycling solutions, Metal scrap sales agreements