सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बस स्टैंड के सामने स्थित रामनगर कालोनी की मुख्य गली में बड़े-बड़े गड्डे बने हुए हैं, पर प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है। कालोनी वासी इस गली की खस्ता हालत बारे प्रशासन अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इससे गली वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सीवर या बरसात का पानी गड्डो में भरने से उनके मकानों में दरारें आ जाती है, इतना ही नहीं रामनगर कालोनी में आगे के प्लाटों में नए मकान बनाने के कारण यहां से बड़े वाहनों का भी गुजरना होता है, जिससे किसी भी बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है। छोटे वाहनों को भी बार-बार इस समस्या से दो- चार होना पड़ता है।
कालोनी वासी गजे सिंह सरोहा, पवन कुमार, सूरजमल, कृष्णा एडवोकेट, नवदीप बैनीवाल, हैप्पी मलिक, सुरेश कुमार आदि का कहना है कि प्रशासन द्वरा रामनगर कालोनी की मेन गली में बने गढ्ढों को भरवाया जाए। इसके अतिरिक्त यदि सम्भव हो तो इस गली का निर्माण ही दोबारा करवाया जाए। इससे आने जाने वाले वाहन चालकों को तो सुविधा होगी ही, बल्कि गली वासियों को भी राहत की सांस मिलेगी।
बॉक्स
रामनगर में गली में गड्डो की बात उनके संज्ञान में है और इसके लिए जल्द ही गली का पुनर्निमाण कर लोगों को सुविधा प्रदान कर दी जाएगी।
सुनीता चौपड़ा, पार्षद
वार्ड-4, नरवाना
Scrap aluminium reclaiming Aluminium recycling center services Scrap metal storage