सत्यखबर महेंद्रगढ़ (राधेश्याम) – हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के निवास जयराम सदन पर रोहतक लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद अरविंद शर्मा अपनी पत्नी व विधायक नरेश कौशिक के साथ शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को उनकी 49वी शादी सालगिरह पर उनको बधाई देने पहुँचे। इस अवसर पर सांसद ने शिक्षा मंत्री व उनकी पत्नी से केक कटवाकर उनकी शादी की सालगिरह मनाई।
सांसद ने कहाकि मैं हमेशा रामबिलास जी के सानिध्य में कार्य करता हूं आज बड़ा ही पावन दिन है कि आज उनकी सालगिरह है मैं प्रभु से कामना करता हूँ उनका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहे और उनका भविष्य उज्जवल हो मेरी यही सुभकामना है। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध हस्तरेखा शास्त्री स्व. शिव गौड़ के घर उनको भी श्रदांजलि दी और कहाकि शास्त्री जी आदर्शों को भुलाया नही जा सकता।
Metal waste reclaiming facility Ferrous metal recycling efficiency Scrap iron collection
Ferrous material processing standards, Iron scrap reclaimer, Scrap metal recovery and brokerage
Advanced aluminium scrap management Aluminium scrap value-added processing Metal waste reclaiming center